दवा व्यापारियों का दावा- मास्क तय रेट पर ही बेच रहे हैं, लेकिन हकीकत.. 5 रुपए का मास्क 20 में; 30 वाला बेच रहे 300 में

भाेपाल। कोरोना को लेकर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अलर्ट है। लगतार बैठकें भी हो रही हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दफ्तर में शनिवार को दवा व्यापारियों ने दावा किया की दवा और मास्क की शॉर्टेज नहीं है, तय रेट पर ही मास्क बेचे जा रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि मेडिकल स्टोर्स संचालक 10 गुना तक ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं।


बैठक में ये कहा- दवाओं और मास्क का डेढ़ महीने का स्टॉक\


कंट्रोलर रवींद्र सिंह ने दवा व्यापारियों से कहा कि कोरोना वायरस का अलर्ट पूरे देश में है। इसलिए यहां दवाओं और मास्क की कमी नहीं होना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि तय कीमत से ज्यादा पर दवाएं और मास्क न बेचे ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जैन ने कहा कि न दवाओं की कमी आएंगी और न ही मास्क की। स्टॉक पर्याप्त है, कोई भी विक्रेता इसे तय लिमिट से ज्यादा में नहीं बेच रहा है। मप्र केमिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता सुरेश चौकसे ने कहा कि शहर में दवाओं और मास्क का डेढ़ महीने का स्टॉक है। उन्होंने बताया कि भोपाल में नॉर्मल मास्क रोजाना 1500 और एन-95 मास्क 500 की सप्लाई हो रहा है।


मेडिकल स्टाेर संचालक ने रखी शर्त - 10 से ज्यादा मास्क तो नहीं देंगे 


शाम 4: 14 बजे, कोलार के विनीतकुंज का जय भवानी मेडिकल स्टाेर : 5 से 10 रुपए में मिलने वाला पर्सनल प्राेटेक्शन(पीपी) मास्क 20-25 रुपए का बेचा जा रहा है। मेडिकल स्टाेर पर माैजूद युवक खुलकर यह कह रहा है कि पहले उसने भी ये मास्क पांच से अाठ रुपए में बेचा है, लेकिन अभी डिमांड ज्यादा है अाैर उपलब्धता कम है, एेसे में एक मास्क 20 रुपए का ही मिलेगा। युवक ने साथ ही यह भी शर्त रख दी कि 20 रुपए के रेट में भी 10 से ज्यादा मास्क नहीं देगा। 25 से 30 रुपए में मिलने वाला कपड़े का काला मास्क 300 रुपए तक में बेचा जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी काेराेना वायरस से बचाव के लिए उपयाेग हाेने वाले मास्क एम-95 के लिए है। क्याें कि एम-95 मास्क की बाजार में पूरी तरह से शाॅर्टेज हाे गई है।


रंगपंचमी की रंग रन रद्द, भोज फेस्ट टला : रंगपंचमी के मौके पर 14 मार्च को बोट क्लब पर आयोजित किए जाने वाले रन रंग कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। जबकि 21 मार्च से कलियासोत ग्राउंड में होने वाले भोज एडवेंचर फेस्ट को फिलहाल टाल दिया गया है।  कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि रंग पंचमी के अवसर पर भोपाल वासियों के लिए रंग रन- फन रन का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर यहां लोगों को एकसाथ जुटना पड़ेगा। इसे देखते हुए इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। यह दौड़ बोट क्लब से कमला पार्क, रवींद्र भवन और वापस बोट क्लब पहुंचती है। इधर भोज फेस्ट को भी कोरोना वायरस को लेकर फिलहाल टाल दिया गया है।


एम्स में काेराना वायरस के संक्रमण की जांच हाेगी : काेराेना के संदिग्ध मरीजाें के सैंपल की जांच की अब एम्स में हाे सकेगी। केंद्र सरकार की ओर से भाेपाल एम्स में काेराेना की जांच करने की अनुमति दी है।  इसके लिए पुणे की वायराेलाॅजी लैब से जांच किट भी आ गई हैं। एम्स डायरेक्टर डाॅ. सरमन सिंह ने बताया कि हमने अपने स्तर पर तमाम जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।