भितरवार। रविवार को मस्जिद के पास बैठे एक बछड़े पर डबरा की ओर से रेत का डंपर तेज गति से जा रहा था। इसकी चपेट में आने से उक्त बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। बछड़े के पैरों से खून निकलता देख स्थानीय लोगों ने पशु चिकित्सक को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और घायल बछड़े का उपचार किया।
डंपर की टक्कर से बछड़ा घायल