चारामा । बस्तर संभाग डड़सेना कलार समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन खंडसभा ग्राम भिरौद में 17 व 18 मई आयोजित है। 17 मई को कलश स्थापना, भगवान की पूजा-अर्चना, अतिथियों का स्वागत एवं परिचय, समाज के अध्यक्ष द्वारा उद्घाटन भाषण एवं समाज के नाम संदेश, महामंत्री व कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष द्वारा शिक्षा संबंधी जानकारी, सामाजिक नियमों पर खुली चर्चा होगी। राजेश जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई प्रातः 9 बजे सामाजिक प्रकरणों का निपटारा, दोपहर 2 बजे समापन की घोषणा। सभा में जो स्वजतीय अपने पुत्र-पुत्री का आदर्श विवाह करना चाहते हैं, वे इसकी जानकारी महामंत्री प्रेमा नागंवशी को 10 मई तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
डड़सेना कलार समाज का वार्षिक अधिवेशन 17 से