चीन से लौटे 4 लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा था, 28 दिन पूरे, अब सुरक्षित

बड़वानी / चीन सहित दुनिया के अन्य देशों में फैले कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रामा सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में किस तरह से मरीज को रखा जाएगा, कैसा इलाज किया जाएगा, इसकी प्रैक्टिस की। वहीं चीन से लौटे जिले के चार लोग (तीन बड़वानी, एक पानसेमल निवासी) अब पूरी तरह से खतरे के बाहर है। इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने 28 दिन के होम आइसोलेशन पर रखा था। ये अवधि पूरी हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. अनिता सिंगारे और जिला महामारी अधिकारी डॉ. लक्ष्मी महौर ने बताया चीन से लौटे सभी लोगों की जांच दिल्ली में हुई थी और निगेटिव रिपोर्ट आई है। इनसे किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। फिर भी पूर्ण संतुष्टि के लिए इन्हें 28 दिन के होम आइसोलेशन पर रखा गया था, जो अब सुरक्षित है। कोरोना वायरस से निपटने की स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और जागरुकता फैलाने के लिए अलग से 15 लोगों की रेपिड रिस्पोंस टीम गठित की गई है, जो शहर के स्कूल-कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर जाकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेगी।


सलाह : घबराए नहीं, सावधानी रखें
स्वास्थ्य विभाग ने बताया लोग घबराए नहीं, सावधानी रखने से कोरोना वायरस से बच सकते हैं। स्वयं भी सावधान रहें व दूसरों को भी सावधान रखने के लिए कहें।


350 के पार पारा तो और कम हो जाएगा वायरस का खतरा
विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस का असर 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचने कम हो जाता है। तापमान कम होने पर ये ज्यादा प्रभावी रहता है। हालांकि अभी जिले का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है लेकिन होलिका दहन के बाद तापमान 35 डिग्री के पार पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा जिले में और कम हो जाएगा।


सरकारी कर्मचारियों की छुटि्टयां हो सकती है रद्द
दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द हो चुकी है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले आयोजित हुई बैठक के दौरान संभागायुक्त ने छुटि्टयां निरस्त करने और सतर्क रहने को लेकर चर्चा की थी। हालांकि अभी छुटि्टयां निरस्त करने को लेकर किसी भी तरह का आदेश सामने नहीं आया है।


जिला शिक्षा अधिकारी को भी मिला आदेश
मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव रश्मि शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को आदेश जारी कर स्कूलों में कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी बच्चों को देने के लिए कहा है।


कोरोना वायरस से बचने के लिए रखे ये सावधानी


संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।


नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन से धोएं।


बिना हाथ धोए आंख, मुंह, नाक को न छुएं।


भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं।


लोगों से हाथ न मिलाएं।


सामान्य लक्ष्ण


सर्दी-खांसी होना।


अचानक बुखार आना।


सांस लेने में तकलीफ होना।


गले में खराश का होना।


सीने में जकड़न।


जिला महामारी अधिकारी ने बताया शासन के आदेश है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी से रहे। इसके चलते ट्रामा सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में मॉकड्रिल की गई। मरीज को एंबुलेंस से लाया गया। तुरंत उसे स्ट्रेचर के सहारे आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाया गया। यहां भर्ती कर तुरंत पांच डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. आरसी चोयल सहित अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों की टीम मौजूद थी।
 


रोज भेज रहे शासन को रिपोर्ट


कोरोना वायरस को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है और रोजाना शासन को जिला मुख्यालय पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है।


डॉ. लक्ष्मी महौर, जिला महामारी अधिकारी बड़वानी।