राजकोट / शहर के थोराणा पुलिस स्टेशन की हद में कुबेलियापरा इलाके में देशी शराब के अड्डे पर मंगलवार को छापा मारा गया। इसमें 5200 लीटर कच्चा माल और 65 लीटर देशी शराब बरामद की गई। इसका मौके पर ही नाश कर दिया गया। इससे वहां ऐसा लगा, मानों शराब की नदी बह गई हो। इस मामले में 3 लोगों की धरपकड़ भी की गई।
थोराणा-भक्तिनगर पुलिस का संयुक्त प्रयास
जिन तीन लोगों को पकड़ा गया, उनके नाम हैं-सीताराम धीरु मकवाणा, राधामणि झाला, रवि मणिलाल झाला, दिनेश नाथा सोलंकी। थोराणा और भक्तिनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर यह छापा मारा। इस टीम में 50 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने जब शराब भट्ठियों पर छापा मारा, तब पता चला कि आसपास के लोगों के घरों में भी शराब छिपाई गई है। तब लोगों के घरों से भी काफी मात्रा मेें शराब बरामद की गई। इसके बाद पूरी शराब बहा दी गई। जिससे वहां नदी पर बहती शराब का दृश्य उत्पन्न हो गया।
छापे के बाद फिर शुरू हो जाता है धंधा
उल्लेखनीय है कि जब भी उच्च अधिकारियों को शराब बनाए जाने की सूचना मिलती है, तो छापे की कार्रवाई होती है। किंतु इस इलाके में हमेशा छापे के बाद अवैध शराब बनाने का धंधा फिर शुरू हो जाता है। यदि ऐसा होता रहा, तो इसका स्थायी हल क्या है? यह सवाल इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय है।