बसूली के नाम पे MPEB कर रही है डैकती- जयेंद्र सिंह सोमवंशी

दतिया । फ्लोर मिल यूनियन ने जयेंद्र सिंह  सोमवंशी के नेतृत्व में किया MPEB आफिस का घेराव । जिसमे की पुलिस और अधिकारियों से हुई नोक झोंक। जब MPEB अधिकारियों द्वारा फ़र्ज़ी एवं गलत नोटिस का जवाब ना देने पर और यूनियन वाले आक्रोशित हुए तो MPEB अधिकारियों ने बुलाया भारी पुलिस बल खदेड़ने की यूनियन को खदेड़ने की कोशिश भी की गई। लेकिन सभी लोग डटे रहे और इस द्वारान पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई।


पिछले कुछ दिनों से MPEB द्वारा दतिया शहर में लगातार लाखो के बिल के नोटिस लोगो को थमाए जा रहे थे। जिसमें की बताया जा रहा था कि आपका जो बिल पिछले कई महीनों से आ रहा था वो गलत टैरिफ की हिसाब से आ रहा है। अचानक से MPEB की नींद खुलती है और लाखों के बिल जो लघु उद्योग वालो को थमा देते है जिसमे ना तो ये विबरण दिया गया कि ये बिल के नोटिस आपको किस टैरिफ के हिसाब से दे रहे है।


जयेंद्र सिंह सोमवंशी ने बताया कि चुकी लघु उद्योग में LV 4.1 के हिसाब से देना होता है और वर्तमान में LV 4.1 के हिसाब से ही चल रहे थे तो फिर ये लाखों के नोटिस अचानक कैसे दे दिए। जब इस बात पे उत्तर पूछा तो MPEB अधिकारी भड़क गए और बातों को गोल माल करने लगे और पुलिस द्वारा उपभोक्ताओं को खदेड़ने और डराने की कोशिश की गई।
इस बात से ये स्पस्ट होता है कि ये अवैध बसूली करना चाहते है। MPEB अधिकारी APS भदौरिया ने पूरे मुद्दे में अपनी गलती मानी और सभी नोटिस को जांच कर निरस्त करने का आदेश दिया।
आंदोलकारियों ने MPEB को चेतबनी दी अगर ऐसा कभी दुबारा हुआ तो MPEB आफिस पे ताला बंदी करेंगे और MPEB के खिलाफ कोर्ट जायेगे।


आज के प्रदर्शन में मुख्यरूप से फ्लोर मिल यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू उर्फ कालू, , अधिवक्ता कृपाल सिंह बुंदेला, अधिवक्ता अधिवक्ता अनुज बुंदेला, अधिवक्ता अभिषेक ककोरिया, अधिवक्ता जयेंद्र सिंह सोमवंशी, अधिवक्ता अजय विश्कर्मा युवा नेता अमन सिंह , युवा नेता पुष्कर दुबे , युवा नेता बिट्टू दुबे ,जे पी कुशवाह एवं फ्लोर मिल यूनियन के सभी साथी गड मौजूद हुए।