कपूरथला / शादी जिंदगीभर याद रहने वाला एक खास लम्हा होता है। कपूरथला में एक ऐसी ही शादी हुई है। इसमें फूलों से सजे एक नहीं, बल्कि पूरे 25 ट्रैक्टरों का काफिला आया।अनूठे ढंग से शादी को यादगार बनाने वाले इस जोड़े में कपूरथला जिले के गांव शेख मांगा का लवप्रीत सिंह और तरनतारन जिले के गांव चौहला साहिब की अमनदीप कौर पुत्री भगवान सिंह हैं। बारात में डोली के लिए तो ट्रैक्टर सजाया ही गया था, इसके साथ ही सभी बाराती भी फूलों के साथ सजावट किए गए ट्रैक्टरों पर ही गए। बारात में कोई भी कार या कोई अन्य वाहन नहीं था। 25 ट्रैक्टरों के काफिले में से एक को लवप्रीत सिंह 40 किलोमीटर खुद चलाकर पहुंचे। वहीं वापसी में लवप्रीत के साथ नई-नवेली दुल्हन अमनदीप कौर ने भी हैंडल थामा। ट्रैक्टरों पर बारात लेकर पहुंचे शेख मांगा निवासी कुलवंत सिंह के बेटे लवप्रीत सिंह का कहना है कि ट्रैक्टरों पर बारात लेकर जाना उसकी बचपन की ख्वाहिश थी। यह इच्छा उसके परिवार की तरफ से पूरी की गई है। इसके अलावा बारातियों का कहना है कि लव का विवाह तो सभी को याद रहेगा। उसकी शादी ने पुराने समय को याद करवा दिया है। उस समय कार नहीं होती थी और इसी तरह ही ट्रैक्टरों पर बारात जाती थी। पिता कुलवंत सिंह ने कहा कि मेरे बेटे ने मुझे अपने दिल की ख्वाहिश बताई तो मैंने उसे ट्रैक्टर पर बारात लेकर जाने की इजाजत दे दी। लवप्रीत के चाचा जग्गा ने बताया कि वो किसान परिवार से हैं। हमारा सबसे प्रिय साधन ट्रैक्टर ही है। यह बारात यादगार पल बन गई है।
बारात में आया फूलों से सजे 25 ट्रैक्टरों का काफिला, फिर दुल्हन ने किया ड्राइव तो दूल्हा बैठा साइड सीट पर