अहमदाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर होगा 10000 रुपए का जुर्माना

अहमदाबाद / म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने “नमस्ते” के तहत कोरोनावायरस के खिलाफ कार्पोरेशन द्वारा बरती जा रही सावधानियों की जानकारी दी। इसमें उन्होंने बताया कि एएमटीएस-बीआरटीएस बस स्टैंड पर सेनिटाइजर रखे जाएंगे। इसके अलावा सफाईकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थनों पर थूकने वालों पर 10000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
 


स्वास्थ्य विभाग का एक्शन प्लान
कोरोनावायरस से बचने के लिए म्युनिसिपल द्वारा की जा रही तैयारियों पर प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बस स्टैंड में सेनिटाइजर रखने और सफाईकर्मियों को मास्क पहनने की अनिवार्यता के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर अब 100 के बजाए 10000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इन सबके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान तैयार किया है।
 


मरीज को तुरंत मिलेगी सहायता
यदि कोरोनावायरस का संदिग्ध मरीज हेल्पलाइन पर फोन करता है, तो उसके लिए स्पेशल एम्बुलेंस उसे लेने आएगी। म्युनिसिपल ने ट्रिपल लेयर 3 लाख मास्क तैयार रखे हैं। शहर में अभी तक कोरोनावायरस का एक भी पॉजीटिव मरीज नहीं मिला है। किंतु इसके मुकाबले के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान तैयार किया है। जागृति के लिए विभिन्न संकुलों में एडवायजरी तैयार की जा रही है। एयरपोर्ट पर भी 8 इंफारेड थर्मामीटर रखा जाएगा।


सामान्य लोगों को मास्क पहनना जरूरी नहीं


कमिश्नर नेहरा ने बताया कि जो किसी अन्य देश से आए हैं, तो वे घर के एक कमरे में ही रहें। फिर 104 पर फोन करें। कार्पोरेशन अधिकारी और डॉक्टर उनके घर पहुंचेंगे, आवश्यकता होने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाएंगे। हां सामान्य नागरिकों को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। जो संदिग्ध मरीज हैं, वे ही मास्क पहनें।
 


इन पांच बातों का ध्यान रखें


नमस्ते कहकर अभिवादन करें, हाथ मिलाने से बचें


हाथ हमेशा अच्छी तरह से साफ करें


मुंह, आंख और नाक पर हाथ न रखें


भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें


अफवाहों से सावधान रहें


अहमदाबाद-बैंकाॅक समेत 6 फ्लाइट कैंसल
कोरोना के चलते शुक्रवार को स्पाइस जेट की अहमदाबाद से बैंकॉक जाने वाली और जेद्दाह से आने और जाने वाली 4 फ्लाइट के अलावा जयपुर से आने-जाने वाली 6 फ्लाइट कैंसल कर दी गई है। स्पाइस जेट की 17 फ्लाइट्स देर से आई।