चारामा। श्री सत्य सांई सेवा समिति द्वारा 24 अप्रैल को बाबा के आराधना महोत्सव दिवस पर स्थानीय बर्फानी बाबा स्थित सांई मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री सत्य सांई सेवा समिति द्वारा प्रातः 5 बजे मंदिर से सुप्रभात संकीर्तन निकाला गया। दोपहर में नगर के शासकीय रानी दुर्गावती चिकित्सालय में जाकर समिति के सदस्यों द्वारा मरीजों को फल का वितरण कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। इस दौरान बीएमओ श्री संक्वार एवं नर्स एम सिंग भी उपस्थित थे। सांई मंदिर में शाम 7 बजे भजन एवं सांई बाबा की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के संयोजन डीएल उईके, लक्ष्मी उईके, सोहागा नाग, धरमदास सांधवानी, अजय पंजवानी, शशिप्रभा दुबे, पूजा भोजवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
आराधना महोत्सव पर मरीजों को फल वितरित