ग्वालियर । बोर्ड परीक्षाओं के कारण बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती बंद कर रखी है। केवल अवकाश वाले दिन ही मेंटेनेंस किया जा रहा है। ऐसे में रविवार को शहर की करीब 145 कॉलोनियों में मेंटेनेंस के चलते 3 से 4 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसके बाद भी अलग-अलग क्षेत्रों में रोजाना बिजली गुल हो रही है।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजेः पानी की टंकी पिछोरियों की पहाड़ी, भूरी माता का क्षेत्र, केशव मंदिर, पीली कोठी, बीजासेन नगर, कृष्णा कॉलोनी, पीपरी खोह, नादरिया माता का मंदिर, चौरसिया कॉलोनी, 14 वी बटालियन, वकील कॉलोनी, बंशीपुरा, कंकाली माता, बालाजी विहार, वैष्णो विहार, बालाजीपुरम, बालाजी धाम, एकतापुरी कॉलोनी, सांई कॉलोनी, शीतला माता रोड़, इंद्रलोक गार्डन, जैन मंदिर, रेडियंट स्कूल, राजीव नगर, हनुमान पहाड़िया, खजांची बाबा की दरगाह आदि।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजेः ढोकलपुरा, पंचमुखी नगर, न्यू शारदा विहार, तिरूपति नगर, सांई विहार, गिरवई गांव, लोधी धर्मकांटा, हरकोटा, शीतला तिल्ली फैक्ट्री, बाबा वाली पहाड़िया, जेपी फुट वियर, चांदवाड़ी, बारहबीघा, प्रीतमपुर कॉलोनी, नीबू की बगिया, न्यू शीतला कॉलोनी, आनंद नगर, गड्डे वाला मोहल्ला, गिरजाबाग, सैनिक कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, बिलगईयों का पुरा, शिव शक्ति नगर, वीरपुर, महेशपुरा, नगरे की पहाड़ी, सावरिया धाम, जैन कॉलोनी, 13 वी बटालियन, शीतला कॉलोनी, हैदरगंज, श्रीकृष्ण नगर, माधौगंज, कबूतरों की हाट, जम्बूरखाना, कदम साहब का बाड़ा, मामा का बाजार, सिंधु आदर्श कॉलोनी, 6 नंबर गली, कारवारी मोहल्ला, संतकुंअर कॉलोनी, नयापुरा, सिंधी कॉलोनी, मुर्गी फार्म, दुर्गा कॉलोनी, गोमती की फड़ी, मेवाती नगर, सखी विहार, माधौनगर, संजय नगर, गुप्तेश्वर कॉलोनी, तिघरा रोड, संजय नगर आदि।
सुबह 10 से सुबह 11ः30 बजेः समाधिया कॉलोनी, आपागंज, हाथीखाना, मुडकटी माता, लालकुंअर का पुरा, बेलदारों का पुरा, तिल्ली फैक्ट्री, काला सैयद, जय श्रीराम कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, अयोध्या नगर, राजा गैस गोदाम, मास्टर कॉलोनी, जनकपुरी, कंबल केन्द्र, नेहरू पेट्रोल पंप, बाई साहब की परेड, शिंदे की मंडली, पाटनकर का बाड़ा, जनकगंज, छत्री बाजार, खासगी बाजार, चावड़ी बाजार, सेंट्रल लायब्रेरी, ढोली बुआ का पुल, बाई साहब की परेड, लोहागढ़ आदि।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजेः उच्चदाब उपभोक्ता विंडसर हिल्स, एमके सिटी, सनवैली, कॉस्मोवैली, एलेक्जर, एलएनआईपीई, पशु चिकित्सालय, कृषि विश्वविद्यालय, डीडी मॉल स्टेशन, केशर बाग, रेसकोर्स रोड, वीआईपी बंगले, स्टेशन बजरिया, दूरदर्शन, आकाशवाणी क्वाटर, गांधी रोड, थाटीपुर गांव, सत्यदेव नगर, आकाशवाणी तिराहा आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजेः खटीक मोहल्ला, कंपनी बाग रोड, अग्रसेन चौराहा, न्यू दुर्गा कॉलोनी, घासमंडी, हरदेव की टाल, तिकोनिया, रिसाला बाजार, बजाज खाना आदि।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजेः साइंस कॉलेज, हरिशंकरपुरम, महाराणा प्रताप नगर, नीड्म रोड, हरिदर्शन स्कूल, सरदार डेयरी, ओम कॉम्पलेक्स, रामबाग आदि।