ग्वालियर। 2 साल पहले लूटा गया मोबाइल खरीदकर उपयोग करने वाले वकील को सिरोल थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
सिरोल थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया कि सायबर सेल से सूचना मिली कि 2 साल पहले लूटे गए मोबाइल का उपयोग करने वाला वकील पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम तिलहेंटा (आंतरी) सिरोल तिराहे के आसपास है। इस सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने वकील सिंह को पकड़ लिया। मोबाइल लूट के आरोपित को सिरोल थाना पुलिस पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी है। आरोपित ने बताया कि उसने मोबाइल खरीदा था। उसे नहीं पता था कि यह मोबाइल लूटा गया है। पुलिस लूट की घटना में लिप्त अन्य आरोपितों के संबंध में पूछताछ कर रही है।