थाना कोखराज परिसर में समाधान दिवस हुई संपन्न

थाना कोखराज परिसर में समाधान दिवस हुई संपन्न


कौशाम्बी / थाना कोखराज परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए फरियादियों की सुनी गई फरियाद एस एचो राकेश तिवारी सभी फरियादियों को सा कुशलता पूर्वक सुनी समस्याएं और अपने मातहतों को सौंपी मौके पर आये कुल चार प्रार्थना पत्र दो की मौके पर निस्तारण हुआ और न्याय दिलाने के लिए आश्वासन भी दिये इस अवसर पर क्षेत्र के सभी लेखपाल व पुलिस स्टाप सहित मौजूद रहे।