थाना जिगना पुलिस ने मुस्तेदी से खुलवाया हाइवे जाम बचाई ड्राइवर की जान

थाना जिगना पुलिस ने मुस्तेदी से खुलवाया हाइवे जाम बचाई ड्राइवर की जान


दतिया । सुबह 3:45 बजे  झांसी शिवपुरी हाईवे पर सिकंदरा गांव के पास ट्रक क्रमांक WB 65 C 6139 जिसमे लहसुन भरा हुआ था जो आरटीओ बेरियर की तरफ से तेजी से आ रहा था जिसने मंडी बेरिटर के पास खड़े ट्रक क्रमांक UP 77 N 5501 में टक्कर मार दी उसके बाद संतरे से भरे ट्रक क्रमांक UP 78 DT 2810 में टक्कर मार दी जिससे संतरे वाला ट्रक हाईवे पर पलट गया तथा ड्राइवर राज नारायण पुत्र शंकरलाल उम्र 49 वर्ष निवासी कानपुर शहर तथा WB 65 C 6139 जिस ने टक्कर मारी थी वह खाई में जाकर पलट गया । जिससे हाइवे पर जाम लग गया ,ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया । 
रात्रि गस्त में तैनात जिगना पुलिस के सउनी रामचित्र ,सउनी महेश श्रीवास्तव, आर-दिलीप ,रविन्द्र,धर्मेन्द्र ने तत्काल मौके पर पहुँच कर घायल शंकर को अस्पताल भिजवाया ओर प्रयास करके ट्रक को साइड में करा जाम भी खिलवाया । मुस्तेद जिगना पुलिस ने कार्यवाही कर नही लगने दिया जाम।