टेंकर वर्कर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
शहपुरा भिटौनी। भारत पेट्रोलियम डिपो के सामने तीनों डिपो के ड्राइवर कंडक्टर एसोसिएशन ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरना दिया। जिसमें उन्होंने डिपो कर्मचारी अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। सभी ने डिपो के बाहर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय के बाहर धरना दे दिया और कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन ने सड़क दुर्घटना हो जाने पर ड्राइवर कंडक्टर को ब्लेकलिस्ट कर दिया जाता है, उसे बंद होना चाहिए। ड्राइवर एवं कंडक्टर दोनों का कंपनी से बीमा का लाभ मिलना चाहिए। जिस दिन गाड़ी पहुंचे उसी दिन लोड किया जाना चाहिए। वेतन घंटे की ड्यटी के हिसाब से मिलना चाहिए। सप्ताह में एक दिन रविवार को अवकाश देने समेत अन्य मांगों का ज्ञापन दिया गया। जिस पर डिपो प्रबंधन ने कुछ शर्तों को मान लिया है।