स्टेच्यू ऑफ यूनिटी: सरदार की छांव में पूर्व सीजेआई गोगोई

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी: सरदार की छांव में पूर्व सीजेआई गोगोई


राजपीपला / स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए रविवार को सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने दर्शन किए। सपरिवार गुजरात की यात्रा पर पहुंचे पूर्व सीजेआई क्रेक्टर्स गार्डन, बटर फ्लाई गार्डन भी देखा। तत्पश्चात विजिटर बुक में अपनेविचार लिखे।



मेरे जीवन का सर्वाधिक महत्व का दिन: गोगोई ने विजिटर्स बुक में लिखा
“ ये मेरे जीवन की सर्वाधिक महत्व का दिन है। मुझे इस दिन से प्रेरणा मिली है कि मैं सेवानिवृति के बाद भी उत्तम देश सेवा करूं। सरदार पटेल ने अपने कर्मयोग से भारत को महान बनाया। वे सच्चे अर्थ में एकता के प्रतीक हैं। मैं आश्वस्त हूं कि हर यात्री इस महान स्थल के दर्शन कर यही विचार करेगा। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण हुआ। जो इतिहास बताया है वह सच्चे अर्थ में गुजरात राज्य की बड़ी उपलब्धि है। मैं गुजरात राज्य को शुभकामनाएं और अभिनंदन देता हूं।