स्कूल में घुसे आतंकवादी को ITBP के जांबाज जवानों ने मार गिराया
करैरा (शिवपुरी)। शासकीय माध्यमिक स्कूल खेराघाट में घुसे आतंकवादी को ITBP जवानों ने मार गिराया जवानों ने पहले आतंकवादी को सरेंडर करने को कहा लेकिन जब उसने सरेंडर नही किया तो दरवाजा तोड़ जवानों ने स्कूल के कमरे में प्रवेश किया और आतंकवादी को ढेर कर दिया इस घटना को देखने के लिए बच्चो के साथ साथ ग्रामीणों का हुजूम भी एकत्र रहा। यह नजारा हकीकत के आतंकी को मारने का नही था लेकिन हकीकत में आतंकवादियों से कैसे आईटीबीपी बल मुकावला करती है इसे जनता और बच्चो के सामने दिखाया आईटीबीपी के रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर के जवानों ने। अधिकारियों की मौजूदगी में किए गए इस मॉकड्रिल का उद्देश्य एक प्रयोग था, आतंकीयो से निवटने के अलावा भीड़ भाड़ बाले इलाके में आतंकियों द्वारा रखे गए बम को डिफ्यूज करने सार्वजनिक स्थलों और घरों दुकानों पर आग लग जाने की घटना के दौरान राहत और बचाव कार्य को आईटीबीपी कैसे अंजाम देती है यह भी लोगो को दिखाया गया इस दौरान आईटीबीपी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर के द्वितीय कमान दुष्यन्तराज जयसवाल ने कहा कि बल की गतिविधियों को आम जनता तक पहुचाने ओर जागरूकता के लिए यह मॉकड्रिल किया गया है। इससे जवानों की क्षमता भी बढ़ती है इस दौरान प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय इंद्रा दुवे, बीआरसीसी आफाक हुसैन, पूर्व बीईओ एमएस पंसारी, आवक भार्गव सहित काफी संख्या में ग्रामीण, स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।