सिपाही को शस्त्रों की सलामी से दी अंतिम विदाई
ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में जख्मी होने के 20 दिन बाद हुई मौत
बालाघाट / बालाघाट के चांगोटोला में बुधवार को सिपाही दीपक राजुलकर को अंतिम विदाई शस्त्रों की सलामी देकर दी गई। दीपक 15 जनवरी को ड्यूटी के दौरान एक सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे। साथी पुलिसकर्मियों और पुलिस अफसरों ने जख्मी हालत में दीपक को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन 4 जनवरी मंगलवार को उसकी सांसे थम गई।सिपाही को अंतिम विदाई देने के लिए एसपी अभिषेक तिवारी सहित तमाम वरिष्ठ पुलिस अफसर और कर्मचारी पहुंचे।