सिंधिया सडक पर,आ सकते है, जगह और झंडा अभी निश्चित नही 

सिंधिया सडक पर,आ सकते है, जगह और झंडा अभी निश्चित नही 


शिवपुरी। मप्र की राजनीति प्रतिदिन बदल रही हैं। ग्वालियर राज घराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र के नाथ कमलनाथ के 3 शब्द तो उतर जाए के बाद मप्र की सरकार पर ही संकट आ गया। सिंधिया के समर्थको ने इस इन 3 शब्दो के बाद सिंधिया को नई पार्टी बनाने का सुझाव दे डाला।

मप्र में सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं सिंधिया
मप्र के विधानसभा चुनावो में ग्वालियर के महाराजा सिंधिया के चेहरे को कांग्रेस ने आगे किया था,कांग्रेस समझती थी कि एक मात्र चेहरा ही सत्ता का वनवास खत्म कर सकता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भाजपा ने दिया था भाजपा ने अपनी चुनाव प्रचार में बस करो महाराज का विज्ञापन चला कर सिंधिया को ही टारगेट किया था।