शादी से पहले युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ खेत में लगाई फांसी, फैली सनसनी
खजुराहो / छतरपुर जिले के हरपुरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब युवक युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा। शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव की शिनाख्त की है। पता चला है कि युवती की 11 फरवरी को शादी थी। वहीं शादी से तीन दिन पहले ही उसने अपने बायफ्रेंड के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवती शादी को लेकर परेशान थी। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। बमीठा पुलिस ने युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।