रेलवे के निजीकरण का जारी रहेगा विरोध
मथुरा / रेलवे निजी करण एवं निगमीकरण का विरोध जारी रखने का ऐलान ऑल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने किया है। रविवार को एनसीआरएमयू कार्यालय पहुंचने पर फेडरेशन के महामंत्री का पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। यूनियन कार्यालय को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शिव गोपाल मिश्र सरकार के निजीकरण व निगमीकरण का एआईआरएफ द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा। सरकार के मंत्री संसद में बयान देते हैं कि केंद्र सरकार रेल का निजीकरण नहीं करेगी, किंतु पर्दे के पीछे से निजीकरण को खेल चल रहा है। सरकार कर्मचारियों की संख्या में लगातार कमी कर रही है। यूनियन की मान्यता के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। मंडल अध्यक्ष एनके शर्मा ने कहा कि ट्रैकमैनों एवं पेट्रोल मैनों का शेषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पेट्रोलमैनों को झूठी चार्जशीट दी जा रही हैं। केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश पाठक ने सभी को धन्यवाद दिया। सभा में डीके गोयल, दीपक उपाध्याय, जितेन्द्र मित्तल, संजीव जैन, सुरेश चंद शर्मा, जयपाल मीना, संतलाल मीना, अशोक कैथवास, रधुवर दयाल, अनीस आनन्द, केएल मीना, लोकेंद्र कुमार, विकास, रज्जो, उदयवीर सिंह, अनुराग शर्मा, मुकेश गुप्ता, जगतेन्द्र सिंह, उमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।