पुलिस विभाग में जहां पिता कारपेंटर का काम करते थे वहीँ IPS बनी बिटिया की पहली पोस्टिंग ! संगीता के हौसले ने सपनों को हकीकत बनाया

पुलिस विभाग में जहां पिता कारपेंटर का काम करते थे वहीँ IPS बनी बिटिया की पहली पोस्टिंग ! संगीता के हौसले ने सपनों को हकीकत बनाया



ये प्रेरक कहानी उस महिला एसपी संगीता कालिया की जिसने अभावों में पलकर अपने सपनों को पंख लगाकर उड़ने की हकीकत को साकार कर दिखाया ! ये वही महिला एसपी है जो हरियाणा के मंत्री अनिल विज से भिड़ कर सुर्ख़ियों में आई थी जिसके बाद उसका तबादला पानीपत किया गया था !


एक टीवी सीरियल जिसने दुनिया बदल दी
आईपीएस संगीता कालिया के पिता धर्मपाल फतेहाबाद पुलिस में कारपेंटर थे और 2010 में वहां से रिटायर हुए। संगीता ने अपनी पढ़ाई भिवानी से की और 2005 में पहली यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन 2009 में तीसरे प्रयास में परीक्षा पास हुई। संगीता कालिया के मुताबिक, उन्हें पुलिस में आने की प्रेरणा उड़ान सीरियल देख कर और उनके पिता से मिली है। उनके पति विवेक कालिया भी हरियाणा में एचसीएस हैं। संगीता कालिया वो शख्सियत है, जो छह नौकरियों के ऑफर को छोड़कर पुलिस विभाग में आईं हैं।


पिता ने बिटिया के सपने को साकार किया


 संगीता कालिया हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली हैं। उनका जन्म एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता धर्मपाल पुलिस विभाग में कारपेंटर थे। संगीता बचपन से पढ़ने में काफी तेज थीं। संगीता के पिता फतेहाबाद पुलिस में कारपेंटर थे। वह 2010 में वहां से रिटायर हुए।संगीता की पढ़ाई भिवानी से ही हुई। संगीता के पिता धर्मपाल भले ही कारपेंटर थे लेकिन वह बेटी को पढ़ाकर अफसर बनाना चाहते थे। बेटी ने भी पिता के सपनो को साकार किया।


 पिता जहां कारपेंटर, वहीँ पहली पोस्टिंग
संगीता कालिया भिवानी जिले के एक साधारण परिवार में जन्मी। कुछ अलग करने का सपना देखा और उसे पूरा किया। वर्दी पहनते हुए कसम खाई थी कि इसकी आन-बान पर कोई दाग नहीं लगने दूंगी और इसी काम को मैंने हरेक पोस्टिंग पर करने की कोशिश की है। मैंने न तो कभी झूठ का सहारा लिया और न ही लूंगी। बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि जिस पुलिस विभाग में उसके पिता कारपेंटर हुआ करते थे, उसी विभाग में बतौर एसपी उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी।


जिसकी ईमानदारी की मिसाल दी जाती है
पिता धर्मपाल जिस वर्ष में पुलिस विभाग से रिटायर हुए, उसी वर्ष 2010 में हरियाणा पुलिस में संगीता कालिया ने आईपीएस के पद पर ज्वॉइन किया। संगीता कालिया बेहद ईमानदार अफसर मानी जाती हैं। संगीता ने साल 2005 में सिविल सर्विसेज का पेपर दिया, लेकिन वे सफल नहीं हुई। रेलवे में नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने ज्वॉइन नहीं किया। 2009 बैच में तीसरे प्रयास में IPS में सिलेक्ट संगीता लिटरेचर और म्यूजिक में भी दिलचस्पी रखती हैं। फतेहाबाद में महिला थाना की बिल्डिंग बनवाने का श्रेय भी एसपी संगीता कालिया को ही जाता है।