ऊपरी हवा से बचाएगा सुलमानी हकीक
जन्मपत्री मे गृह दशा व हाथो की रेखा अच्छी होने पर भी कुछ व्यक्ति असहाय होकर कुछ कर नहीं पाते है व दिन प्रतिदिन आर्थिक, मानसिक, शारीरिक, घरेलू परेशानी बढ़ती जाती है। ऐसा व्यक्ति का किसी भी कारण से नजर दोष तंत्र मंत्र ऊपरी हवा के प्रभाव मे आने से होता है।
कहीं तांत्रिक प्रभाव तो नहीं
जब व्यक्ति तांत्रिक प्रभाव मे होता है तो उसे कुछ शारीरिक परेशानी होती है
शरीर पर बिना चोट के नीले निशान होना
सिर के पीछे वाले भाग मे दर्द रहना
रात्रि मे बुरे / गंदे सपने दिखाई देना
व्यक्ति को गन्दा रहना अच्छा लगना
बिना किसी कारण के घबराहट रहना
अपने आपसे खुद बात करना
ज्योतिष उपाय…ऐसे व्यक्तिओ को रामचरितमानस की चौपाई ” मामभिरक्षय रघुकुल नायक। धृत बर चाप रुचिर कर सायक।।” का रोज जाप व एक सुलमानी हकीक रत्न धारण करना चाहिए। कुछ व्यक्ति तंत्र मंत्र प्रभाव को ढोंग समझते है, ऐसे व्यक्ति पीपल के पेड़ की छाँव मे रात्रि के समय पेशाब या लघु शंका करे, उन्हे तंत्र मंत्र का प्रभाव महसूस हो जाएगा।