मथुरा जंक्शन पर 17 लाख की चांदी पकडी
प्लेटफार्म दो से किया गिरफ्तार
मथुरा / मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से अवैधरूप से ले जायी जा रही 17 लाख रूपये की कीमत की चांदी पकडी है। यह चांदी तस्करी कर ले जायी जा रही थी। आरपीएफ ने एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर दो से दिल्ली छोर पर समय लगभग साढै चार बजे एक व्यक्ति राम किशन शर्मा पुत्र लाल चंद शर्मा जाति- ब्राहमण, निवासी 180/14 राधे श्याम कॉलोनी, थाना गोविंद नगर, जिला मथुरा को अवैध रूप से सफेद धातु (चांदी) से निर्मित लगभग 58 किलो आभूषणों के साथ हिरासत में लिया गया जो मथुरा से दिल्ली तस्करी कर ट्रैन से जाने की फिराक में था। पिट्ठू बैग से 31 किलो चांदी के घुंघुरू तथा 1250 जोड़ी चांदी की पायल तथा दूसरे बैग में प्लास्टिक के कुल 18 बड़े बॉक्सों से 345 बड़ी पायल की जोड़ी हैं।