महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हनुमान गढ़ी में कीया गया ब्रक्षारोपण

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हनुमान गढ़ी में कीया गया ब्रक्षारोपण


दतिया । महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर समाज सेवी अजय शुक्ला ने , डॉ हेमंत कुमार जैन के हाथों ,एक पीपल का पेड़ हनुमान गढ़ी चेतन्य आश्रम के गौशाला के परिसर में लगवाया । 
अजय शुक्ला ने बताया कि डॉ हेमँत कुमार जैन ने कम समय में चिकित्सा ही नहीं समाजसेवा में भी नाम कमाया है , इसी बात को ध्यान हुए इस पीपल के पेड़ को डॉ हेमंत कुमार जैन के लिए सुरक्षित रखा गया था , और शुभ मुहूर्त और तिथि क़ा इंतेज़ार किया जा रहा था वो दिन आज आया है ।
इस पीपल के पेड़ का जितना विकास होगा उम्मीद करते हैं , कि महाराज की कृपा से डॉक्टर साहेब का नाम और कीर्ति भी बढ़े । 
ब्रक्षारोपण के समय अजय शुक्ला , रामजी शरण राय , तन्मय मिश्रा , पंकज जड़िया ,रवि श्रीवास्तव , नरेंद्र सोनी , इंदू श्रीवास्तव , राखी सोनी ज़ी इत्यादि महानुभाव उपस्थित रहे ।