मदद फाउंडेशन के द्वारा ओ पाजिटिव ब्लड डोनट से मरीज को मिली राहत 

मदद फाउंडेशन के द्वारा ओ पाजिटिव ब्लड डोनट से मरीज को मिली राहत 


दतिया । जिला अस्पताल ब्लड बैंक से फोन आया उन्होंने बताया कि एक पेशेंट शैलेश गोस्वामी जी को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है जो बड़े प्रयास से नहीं मिला इसको संज्ञान में लेते ही  मैंने *मदद फाउंडेशन ग्रुप मेंबर  छोटे भाई सैयद अब्दुल अली* जी को बताया वह तुरंत ही जिला अस्पताल सोहेल रब्बानी के साथ पहुंचे और ब्लड डोनेट किया मुझे  खुशी है अपने  ऐसे छोटे भाइयों पर जो हमेशा समाज सेवा के लिए अपना योगदान देते हैं आप भी आगे आकर रक्त दान करें आपकी एक छोटी सी कोशिश किसी की जिंदगी बचा सकती है।