लोकायुक्त पुलिस ने 5 हज़ार की रिश्वत लेते हुए,बिजली विभाग के बाबू को धरा

लोकायुक्त पुलिस ने 5 हज़ार की रिश्वत लेते हुए,बिजली विभाग के बाबू को धरा


बता दें कि बाबू संतोष ने अपने कुछ चहेतों की गाड़ियां विभाग में किराए पर लगवाई हैं चर्चा एेसी भी हैं कि अप्रत्यक्ष रूप से उन गाड़ियों के मालिक खुद संतोष हैं”


सतना। लोकायुक्त पुलिस रीवा ने सोमवार की दोपहर बिजली कंपनी के कार्यालय में एक बाबू को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। विभाग में लगे वाहनों का लंबित बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। रिश्वत की रकम को जब्त करते हुए लोकायुक्त अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।


क्या है मामला


लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक, सतना के टिकुरिया टोला लखन चौराहा निवासी रामफल गुप्ता पिता रामस्वरूप गुप्ता ने बिजली विभाग सतना में अपना वाहन किराये पर लगा रखा था। इसके किराये की रकम का भुगतान करने के लिए रामफल ने 10 सितंबर को बिल जमा कर दिया गया था। लेकिन बिल पास नहीं किया गया। करीब एक लाख रुपए का बिल पास करने के एवज में बिजली विभाग के सिटी डिवीजन में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संतोष कुमार सिंह ने सात हजार रुपए रिश्वत मांगी। तंग आने के बाद रामफल गुप्ता ने इसकी जानकारी 2 अक्टूबर को लोकायुक्त रीवा के अधिकारियों को दी। शिकायत का परीक्षण करने पर मामला पुष्ट पाया तो लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम डीएसपी देवेश पाठक के नेतृत्व में सुनियोजित तरीके से बिजली कंपनी के सिटी डिवीजन कार्यालय पहुंची।


इनका कहना


रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।


देवेश पाठक, डीएसपी, लोकायुक्त रीवा