कुँवर घनश्याम सिंह जी सेवड़ा विधायक जी की बिटिया राजकुमारी मांडवी जी की शादी में सम्मिलित
दतिया / सेवढ़ा विधायक कुँवर घनश्याम सिंह जी सेवड़ा विधायक जी की बिटिया राजकुमारी मांडवी जी की शादी में सम्मिलित हुए एवं राजकुमारी मांडवी जी को शादी की शुभकामनाएं दी और आदरणीय कांग्रेस के दिग्गज नेताओ से मुलाकात कर वन टू वन चर्चा की आदरणीय कांग्रेश के प्रदेश महासचिव मुरारी लाल गुप्ता जी एवं आदरणीय बापूजी और कांग्रेस के दिग्गज नेता पंजाब सिंह यादव जी
( चिरौल बाले ) एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर जी रामु गुर्जर जी अध्यक्ष युवा कांग्रेस विष्णु गुर्जर जी अध्यक्ष युवा कांग्रेस नरेन्द्र गुर्जर उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस। से पंचायती चुनाव की चर्चा की।