जब स्टेज पर अलग किरादर में उतरे आईपीएस ऑफिसर


जब स्टेज पर अलग किरादर में उतरे आईपीएस ऑफिसर







भोपाल। आईपीएस मीट 2020 के पहले दिन आईपीएस अधिकारियों ने पहले दिन अपने परिवार के साथ खूब एंजॉय किया। सुबह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर आईपीएस अधिकारियों के बीच हुए क्रिकेट मैच में जमकर चौके-छक्के जड़े तो शाम को इंदौर के आईपीएस अधिकारियों ने ओम शांति ओम फिल्म के टाइटल सांग पर डांस किया। वहीं भोपाल के पुलिस अधिकारियों ने 'तंदूरी चिकन विथ रसोगुल्ला' नाटक पर प्रस्तुति दी। इसमें एक साउथ इंडियन युवक का विवाह बंगाली युवती से होने की कहानी बताई गई। ग्वालियर के अधिकारियों ने सेर पर सवा सेर नाटक पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी तरह इंदौर के आईपीएस अधिकारियों ने आईपीएस अधिकारी बनने की कहानी को नाटक के जरिए बताया। उन्होंने भगोरिया नृत्य पर भी प्रस्तुति दी। इसी तरह जबलपुर के अधिकारियों ने कलयुग-सतयुग नाटक का मंचन किया:-

सर्विस मीट के लिए चार अलग-अलग जोन की टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में मालवा जोन (उज्जैन, इंदौर), महाकौशल जोन (रीवा, जबलपुर और सागर), चंबल जोन (ग्वालियर-चंबल), भोपाल जोन (भोपाल, पीएचक्यू और होशंगाबाद) शामिल हैं। दूसरे दिन 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से बोट क्लब पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी होगी। इसमें ड्रैगन बोट रेस में अधिकारी अपना टैलेंट दिखाएंगे। लंच बोट क्लब स्थित विंड एंड वेव्स में होगा। वहीं, शाम 7 बजे इंडिविजुअल कल्चरल परफॉर्मेंस होगी, जहां अधिकारी सोलो डांस, सोलो सिंगिंग जैसी एक्टिविटीज में शामिल होंगे।

क्रिकेट में योगेश चौधरी मैन ऑफ द मैच रहे:-

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर आयोजित क्रिकेट मैच में डीजीपी वीके सिंह और दूसरी टीम एडीजी डी श्रीनिवास राव के नेतृत्व में उतरी। इसमें मैन ऑफ द मैच आईजी योगेश चौधरी बने। इस दौरान डीजीपी वीके सिंह ने जमकर चौके-छक्के लगाए।

जबलपुर की टीम रही विजेता:-

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें जबलपुर की टीम का प्रथम, इंदौर की टीम को दूसरा, भोपाल की टीम को तीसरा और ग्वालियर की टीम को चौथा पुरस्कार दिया गया।