ग्वालियर के युवक को अमायन में गोलियों से भूना

ग्वालियर के युवक को अमायन में गोलियों से भूना



 






भिण्ड । रिश्तेदारी में गए ग्वालियर के एक युवक की भिण्ड जिले के एक गाँव मे गोली मारकर हत्या कर दी गई । बताया गया कि ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके निवासी रवि राय अपनी रिश्तेदारी में भिण्ड जिले के अमायन कस्बे में गया गया था । सूचना पाकर ग्वालियर के रामदास घाटी निवासी अभिमन्यु राय भी वही पहुंच गया । रात को गौरव जब दोस्त के साथ खाना खा रहा था तभी अभिमन्यु अपने साथियों को लेकर वहां आ धमका । उसके हाथ मे एक बारह बोर की बंदूक भी थी । जब तक वे लोग कुछ समझ पाते रवि राय को गोलियों से भून डाला । बाकी लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई । घटना रात लगभग पौने बारह बजे की है ।घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया । महेंद्र चौहान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अभिमन्यु राय,देवेंद्र राजपूत,गौरव कोहली,बल्लू कुशवाह को नामजद कर हत्या का मामला दर्ज किया है ।



प्रथमदृष्टया पता चला है कि मामला पैसों के लेनदेन का है जिसको लेकर दोनों पक्षो में विवाद चल रहा था ।