गुलाबों की महक से शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक
इंदौर / महकते गुलाबों की सुर्ख रंगत लिए वैलेंटाइन वीक ने प्यार करने वालों के दिलों पर दस्तक दे ही दी। शुक्रवार को रोज डे (Rose Day) के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हुई। गुलाब के फूलों से भरे बाजार में प्यार करने वालों ने जमकर फूल खरीदे और एक- दूसरे को दिए। पहला दिन तो गुलाबों की ताजगी संग बीत गया आज बारी प्रपोज डे की है। अगर आप किसी को दिल ही दिल में पसंद करते हैं तो यह दिन इजहारे मोहब्बत के लिए परफेक्ट है। जो पहले से रिश्ते में हैं वो भी इस दिन पार्टनर को खास एहसास करवा सकते हैं।
9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate Day 2020) – स्ट्रेस दूर करने से लेकर पार्टनर के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान बिखेरने तक, चॉकलेट सबकी जिंदगी में एक अहम रोल अदा करती है। रिश्ते में चॉकलेट जैसी मिठास घोलने के लिए चॉकलेट गिफ्ट करें।
10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day 2020) – टेडी डे का एक खास मतलब होता है। टेडी और दिल दोनों को बेहद नाजुक माना जाता है। इसी कोमल एहसास को पार्टनर के दिल तक पहुंचाने के लिए टेडी गिफ्ट करें।
11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day 2020) – किसी से कोई वादा करने के लिए यूं तो आपको किसी दिन का मोहताज रहने की जरूरत नहीं होती, लेकिन वैलेंटाइन वीक के इस दिन हर कपल अपने पार्टनर से कुछ खास वादे करता है।
12 फरवरी- हग डे (Hug Day 2020) – वैलेंटाइन वीक के छठे दिन ‘हग डे’ पर लवर्स एक दूसरे को जादू की झप्पी देकर अपने प्यार का एहसास करवाते हैं कि वो उनके लिए कितने खास हैं।
13 फरवरी- किस डे (Kiss Day 2020) – कई बार दिल की बात कहने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। ऐसे में इजहारे मोहब्बत के लिए प्यार भरी एक किस ही काफी होती है।
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2020) – बिजी लाइफस्टाइल और जिम्मेदारियों के चलते कई बार व्यक्ति के पास इतना समय नहीं बचता कि वो पार्टनर से यह तक कह पाए कि वो उससे कितना प्यार करता है। ऐसे ही लोगों को वैलेंटाइन डे का दिन हाल-ए-दिल बयां करने का एक मौका देता है।