ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में नहीं रुक रहा है शिक्षकों का देर से आना - कलेक्टर

ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में नहीं रुक रहा है शिक्षकों का देर से आना - कलेक्टर


दतिया /कई आदेश निकाल चुके समय पर शाला पहुंचने का पर शिक्षकों के कानों पर जूं  तक नहीं रेंग रहा है कलेक्टर के आदेश की उड़ा रहे   शिक्षक  धज्जियां ऐसा ही मामला आज  ग्राम  सिरॉल की प्राथमिक और माध्यमिक शाला का है।   शाला का समय सुबह 10.30 से है ।पर हालात यह है कि  शाला पर  10.56 तक तला लगा हुआ था   बच्चे समय पर  पहुंच कर  स्कूल के बाहर  खेल रहे थे  तो बच्चो से पूछने पर उन्होंने बताया कि  सभी शिक्षक देर से आते है।   शिक्षक नहीं दे रहे बच्चो कि पढ़ाई पर ध्यान अपने मन से आते है ओर अपने मन से किसी भी टाइम चले जाते है  । गांव के लोगों ने बताया कि  देर से आने का एक कारण ओर है  स्कूल गाव के बाहर बना हुआ है जिससे लोग नहीं देखते की शाला में शिक्षक समय  पर आ रहे की नहीं  ।