ग्रामीण क्षेत्र में चल रही थी अच्छी पढ़ाई
शहर में शिक्षक बरत रहे लापरवाही
ग्वालियर / शहर और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं को लेकर तैयारी कैसी चल रही है, यह जानने के लिए अफसर शनिवार को औचक निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े। पहले ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हस्तिनापुर हायर सेकंडरी और मिडिल स्कूल में पहुंचे, यहां पर छात्र-छात्राएं कक्षाओं में मौजूद थे, शिक्षक पढ़ा रहे थे। इसके अलावा शिक्षकों की डेली डायरी की प्रविष्टियां पूरी थीं तथा छात्रों ने भी पूछे गए सवालों के जवाब अफसरों को दे दिए।
वहीं इसके बाद जब जिला शिक्षाधिकारी विकास जोशी शहर के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल उपनगर ग्वालियर में पहुंचे तो यहां पर स्थिति ठीक नहीं मिली। यहां पर विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान की कक्षाएं चल रही थीं। छात्रों की संख्या कम थी इसके अलावा शिक्षकों की डेली डायरी भी अधूरी थीं तथा छात्रों की काॅपियां भी चेक नहीं की गई थीं।
इस पर प्राचार्य आरएस कुशवाह तथा अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।शनिवार को स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह, संचालक केके द्विवेदी शहर में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण करने के लिए आए थे। सुबह लगभग 11 बजे अतिरिक्त संचालक अरविंद सिंह और डीईओ विकास जोशी के साथ हस्तिनापुर हायर सेकंडरी और मिडिल स्कूल में पहुंचे थे। अफसर यहां पर जब पहुंचे ताे स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। यहां पर छात्रों का होमवर्क चेक किया जा रहा था तथा कठिन प्रश्नों के उत्तर भी शिक्षक बता रहे थे। यहां की स्थिति देखकर अफसर खुश हो गए।
बालिका छात्रावास में मिली गंदगी
टीम को रमसा के बालिका छात्रावास में गंदगी मिली। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं में भी कमी थी। इस पर हॉस्टल वार्डन शरण मिश्रा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसके बाद डीईओ विकास जोशी उपनगर ग्वालियर के किलागेट पर स्थित कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे थे, यहां की व्यवस्थाओं को देखकर डीईओ नाराज हो गए। यहां पर छात्राओं की संख्या कम थी, शिक्षकों की डेली डायरी भी दुरुस्त नहीं थी। इसके अलावा छात्रों के होमवर्क की काॅपियां भी पूरी चेक नहीं की गई थीं। इसके बाद डीईओ श्री जोशी ने व्यवस्थाएं ठीक करने के नोटिस देने के साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है।