दुःखद:पुलिस लाइन में तैनात दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,विभाग में मचा हड़कंप
रामपुर/उत्तरप्रदेश। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दरोगा पुष्पेंद्र सिंह (35) दो माह पहले ही यूपी के रामपुर जिले में स्थित पुलिस लाइन में तैनाती मिली थी गुरुवार सुबह कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गर्इ। दरोगा की मौत का पता सुबह ग्यारह बजे सफार्इ कर्मचारी के पहुंचने पर लगा। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने दरोगा के परिजनों काे सूचना देकर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं दरोगा के शव के पास से शराब की बोतले व अन्य सामान मिलने से पुलिस कर्इ एंगलों से जांच में जुट गये है।वहीं बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही दरोगा की पत्नी ने आत्महत्या की थी।
क्या है मामला
एसपी शिव हरि मीना के मुताबिक मृतक दरोगा पुष्पेंद्र मूलरूप से मुरादाबाद का रहने वाला था। उसका 2013 में सब इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्शन हुआ था। दो महीने पहले ही पुष्पेंद्र को रामपुर की पुलिस लाइन आॅफिस में तैनाती मिली थी। वह पुलिस लाइन के अंदर ही मिले क्वाटर संख्या चार में रहता था। रोज की तरह पुष्पेंद्र बुधवार रात को ड्यूटी के बाद अपने कमरे पर आ गया था। जब गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे सफार्इ कर्मचारी पुष्पेंद्र का कमरा साफ करने पहुंचा। तो उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला।इस पर उसने खिंडकी से झांक कर देखा तो दरोगा पुष्पेंद्र का शव पड़ा मिला।यह देखते ही कर्मचारी ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।
दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर दरोगा का शव बाहर निकाला। वहीं दरोगा के शव के पास से शराब की बोतले भी मिली है। एेसे में पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गर्इ। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगेंगा। जिसके बाद कार्रवार्इ की जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही दरोगा की पत्नी ने भी खुदखुशी की थी पारिवारिक विवाद की भी बातें सामने आ रही हैं।