देर रात हुए दतिया में तीन जबरदस्त एक्सीडेंट जिसमे पाँच लोगो की मौत छे से ज्यादा लोग घायल

 देर रात हुए दतिया में तीन जबरदस्त एक्सीडेंट जिसमे पाँच लोगो की मौत छे से ज्यादा लोग घायल


(1), तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई। कार सवार 2 युवकों की मौत।


दतिया भांडेर रोड इमिलिया ग्राम के पास की घटना
घटना में कार सवार म्रत युवकों की हुई शिनाख्त प्रदीप बाल्मीक ओर सोहेब खान निवासी चुंनगर फाटक की हुई मौत।
(2), तेज रफ्तार कार नहर में गिरी। एक की मौत। 3 घायल। दतिया भांडेर रोड मोहना के हनुमान मंदिर के पास की घटना। हादसे में सुमित पंजाबी नामक युवक की मौके पर मौत। कार सवार सोना यादव, पंकज पाल और चेतन शर्मा घायल। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला।
(3), अज्ञात वाहन और कार की भिड़ंत। 2 की मौत। 2 घायल। हादसे में प्रदीप पुजारी और सुशीला श्रीवास्तव की घटना स्थल पर मौत। विनोद श्रीवास्तव और राजेश श्रीवास्तव नामक युवक घायल। दतिया सेबढा रोड लक्ष्मणपुरा के पास की घटना। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला।