दीन अली शाह कब्रिस्तान की साफ सफाई
मंज़िल तो मेरी यहीं थी...।
बस ज़िन्दगी गुज़र गई यहां आते आते..!!
अलहम्दुलिल्लाह मदद फाउंडेशन
दतिया के कारपूनों ने कल बरोज़ इतवार को दतिया शहर के कब्रिस्तानों की साफ सफाई की मुहिम को आगे बढ़ाने में अपनी शिराकत की। पिछली मीटिंग में सबकी रायशुमारी से जो मशवरे सामने आए थे उनमें से एक अहम मसला दतिया के कब्रिस्तानों की बदहाली का था। जैसा कि हम सब बखूबी जानते हैं कि जब हम अपने किसी अज़ीज़ की मय्यत को सुपुर्दे ख़ाक करने के लिए कब्रिस्तान जाते हैं तब हम अपनी नज़रों से वहां की बेबसी देखते हैं। आपस में बात भी करते हैं और फ़िक्र भी कि कैसे हम यहां के बदतर हालात को ठीक कर सकते हैं। लेकिन वहां से वापस आते आते हम सब फिर अपनी फ़ानी दुनिया में मशगूल हो जाते हैं। दतिया शहर के मुस्लिम नौजवानों ने इस बात को रद्दे अमल में लाने की कोशिश की है। जो आपके सामने हैं। मदद फाउंडेशन की ये पहल दतिया के मुसलमानों के लिए एक दर्स है। और मदद फाउंडेशन की जानिब से हम आप सबसे ये आजिज़ाना दरख्वास्त करते हैं कि आप लोग भी इस नेक काम का हिस्सा बनें। अल्लाह तबारक व तआला जैसे भी आपको तौफ़ीक दे आप इमदाद करें। जो हमारे बड़े बुज़ुर्ग हैं वो हमें रहनुमाई और हौसला अफज़ाई कर हमें और हिम्मत व ताकत अता करें।