छात्राओं को चादरें उपलब्ध कराएं, अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करें

छात्राओं को चादरें उपलब्ध कराएं, अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करें


जबलपुर। छात्राओं को चादरें उपलब्ध कराएं, यहां की अव्यवस्थाओं को दूर करें। यह निर्देश कस्तूरबा गांधी छात्रावास के निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर कलावती ब्यारे ने दिए। उन्होंने छात्राओं को छात्रावास में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को भी जांचा तो वहीं छात्राओं से भी चर्चा की। छात्रावास में 5 वीं से 8वीं में करीब 150 छात्राएं अध्ययनरत हैं। छात्रावास कुछ कमरों में मरम्मत कार्य को लेकर परीक्षाओं को देखते छात्राओं को असुविधा का सामना न करना पड़े इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं, बिजली पानी का भी जायजा लिया। इस दौरान बीआरसी कार्यालय का भी निरीक्षण किया।


कान्वेंट स्कूल का किया निरीक्षण :


डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक आरती ब्यारे ने आरटीई के तहत जेआर कान्वेंट स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में छुट्टी हो जाने के कारण बच्चे तो नहीं मिले लेकिन निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि स्कूल के पास खेल का मैदान ही नहीं है। अवकाश हो जाने के कारण स्कूल का दोबारा निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर कलावती ब्यारे के साथ सहायक यंत्री ओपी सिंह, बीआरसी सीएल बागरी, एपीसी अनुपमा गुप्ता आदि उपस्थित थे।


 

पाटन में आयोजित हुई बैठक


5वीं-8वीं की परीक्षा तैयारियों को लेकर पाटन जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत एक बैठक सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा संबंधी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर परीक्षा के आयोजन की रूपरेखा बनाए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में बीएसी तरूण पंचोली, सीएसी अरविंद तिवारी, अवधेश यादव, नितिन तिवारी आदि मौजूद थे।