बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले डीआईओएस को हटाया![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh5Yrvf1xI0Wa8R5wd3U6ZQoTwD7E00g_nMzU6llTDNqzNSAGC3dujoIr_7D74b8HvTn9r8sDeDReMafGoYUXg0zCuZmyYK3GQDDJxRMv_CCsHZ-4KyR1-L1Bz9hiAB1_lhI4NfKgFCwQ/)
कार्य में शिथिलता को बताया जा रहा कारण, विभाग में कई तरह की चर्चाएं !
मथुरा / यूपी बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से ठीक पहले जिलाविद्यालय निरीक्षक को हटा दिया गया है। हालांकि अभी तक उनके स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बताया जा रहा है कि कार्य में शिथिलता के चलते उन्हें हटाया गया है। फिलहाल निवर्तमान डीआईओएस कृपाल सिंह को लखउन संबद्ध किया गया है। बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से ठीक पहले जिला विद्यालय निरीक्षक को हटाये जाने से विभाग में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। हलांकि जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र कई बार उन्हें कार्य में शिथिलता के चलते बैठकों में सार्वजनिकरूप से फटकार लगा चुके थे। शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में हुई बैठक के दौरान भी डीएम ने डीआईओएस को फटकार लगाई थी। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को फुलप्रूफ बनाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। कंट्रोलरूम भी स्थापित हो गया है। ऐसे में जिलाविद्यालय निरीक्षक की सुस्ती आडे आ रही थी। हालांकि विभाग में इसे लेकर कई और चर्चाएं भी चल रही हैं। डीआईओएस कुछ कद्दावर लोगों को पंसद नहीं थे। यहां तक कि वह कुछ लोगों की मंशापूरी नहीं होने दे रहे थे तो कुछ लोगों का कार्यालय में दखल कुछ ज्यादा ही था।