भोपाल में जमीन फर्जीवाड़े के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
14 लोगों पर दर्ज है एफआईआर
भोपाल / कोहेफिजा थाना पुलिस ने जमीन के फर्जीवाडे मामले में एक गृह निर्माण समिति के पांच सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा इस मामले में कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भोपाल उत्तर के एसपी शैलेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि सिंगारचोली स्थित लगभग 93 एकड़ कृषि भूमि को फर्जी तरीके से उस पर अधिपत्य पाने के बाद एक गृह समिति बनाकर उसे बेचने के मामले के पांच आरोपी मोहम्मद शरीफ खान, शरीफ मोहम्मद, भूपेन्द्र सिंह, रंजीत और रफीक को गिरफ्तार कर उनके द्वारा लालघाटी में संचालित गृह निर्माण समिति के कार्यालय को सील कर दिया गया है।
14 लोगों पर हुई एफआईआर
एसपी चौहान ने बताया कि शाहजहानाबाद निवासी कुछ लोगों की सिंगारचोरी में कृषि भूमि थी, जिसे आरोपी द्वारा दस्तावेज में छेड़छाड़ करके तैयार कर अपने कब्जे में लिया था। बाद में एक गृह समिति बनाकर उसे बेच दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कुल 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
चार सोसायटियों में फर्जीवाड़ा, कर्ताधर्ता एक ही शख्स
सहकारिता विभाग के अभियान में राजधानी की चार सोसायटियों के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इनका कर्ता-धर्ता एक ही व्यक्ति है। सहकारिता विभाग को सूचना दिए बिना ही इन सोसायटियों के कार्यालय का पता भी बदल दिया गया। जब इनकी जांच हुई तो इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद जांच अधिकारी सुधाकर पांडेय को रिपोर्ट सौंपने के बाद गौरव सोसायटी के प्रशासक के पद से हटा दिया गया है। गौरव, महाकाली, गुलाबी और हेमा सोसायटियों का संचालन भी दिनेश त्रिवेदी द्वारा किया जा रहा था। यह भी नियमों का खुला उल्लंघन है।
अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेदी महाकाली हाउसिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष हैं। वर्तमान में वे उपाध्यक्ष हैं। इसी के साथ जो पता महाकाली हाउसिंग सोसायटी का दिया गया है वही गुलाबी हाउसिंग सोसायटी और गौरव हाउसिंग सोसायटी का भी दिया गया है। हेमा और गौरव हाउसिंग सोसायटी का एक पता एफ-आर 1 फोर्थ फ्लोर प्लाॅट नंबर 178 चित्रा कॉम्पलेक्स एमपी नगर का दिया हुआ है।