भिंड के गेहवद गांव में ट्रैक्टर ने 8 साल की बच्ची को कुचला

भिंड के गेहवद गांव में ट्रैक्टर ने 8 साल की बच्ची को कुचला





भिंड़ / उमरी थाना क्षेत्र के ग्राम गेहवद में ऊमरी से नया गांव की ओर खाली ट्रैक्टर जा रहा था जिसने रास्ते में जा रही 8 साल की बच्ची को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब तक घटना को देखा तब तक ट्रैक्टर निकल चुका था। बच्ची का नाम सुलोचना पिता भरत कुमार निवासी पहारा थाना जरिया जिला हमीरपुर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मां जानकी, पिता भरत कुमार के साथ सुलोचना घर जा रही थी। तभी सड़क पर आए रेत के खाली ट्रैक्टर ने सुलोचना को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।