भाण्डेर BJP विधायक के रिश्तेदार रिश्वतखोर SDM को लोकायुक्त ने धरा,बेग दंपत्ति की नृशंस हत्या

भाण्डेर BJP विधायक के रिश्तेदार रिश्वतखोर SDM को लोकायुक्त ने धरा,बेग दंपत्ति की नृशंस हत्या


लोकायुक्त जबलपुर डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया की एसडीएम रमेश वंशकार द्वारा रिश्वत के तौर पर ली गयी रकम रेस्ट हाउस के अपने कमरे में रखे सोफे के कवर में छिपाकर रखी थी एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक संशोधन विधेयक-2018 के तहत कार्रवाई की गई है”


नरसिंहपुर/भाण्डेर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में झोतेश्वर रेस्ट हाउस पर 2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाए एसडीएम रमेश वंशकार के भ्रष्टाचार की चर्चा दतिया जिले में जमकर चलती थी। हाल ही में वंशकार भांडेर एसडीएम रहे थे रिश्वतखोर अधिकारी यहां के स्थानीय भाजपा विधायक घनश्याम पिरौनिया का रिश्तेदार भी है,अधिकारी के भ्रष्टाचार का बोलबाला था। यहां उन पर अवैध उत्खनन, खनन माफिया से साठगांठ के आरोप लगते रहे हैं। भांडेर में विधायक से रिश्तेदारी के चलते अधिकारी का तानाशाह रवैया था, बिना डरे यहां वह बड़े ही सफाई के साथ भ्रष्टाचार को अंजाम देते थे,हालांकि यहां  उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,लेकिन रिश्वतखोर अधिकारी जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


क्या है मामला


दरअसल, कांग्रेस नेता एवं ठेकेदार सुरेंद्र राय से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में मिट्टी और मुरम खदान की एनओसी देने के नाम पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने वाले गोटेगांव एसडीएम आरके वंशकार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज रंगेहाथों पकड़ा है। फरियादी झोतेश्वर सर्किट हाउस में एसडीएम को घूस की रकम दे रहा था, तभी लोकायुक्त की सात सदस्यीय टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत की राशि लेने के लिए गोटेगांव एसडीएम पिछले कई दिनों से झोतेश्वर सर्किट हाउस में रुके हुए थे। 


सीहोर आवास पर भी लोकायुक्त ने छापामारा


रमेश वंशकार के सीहोर स्तिथ आवास पर भी लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है। नगर के चाणक्य पुरी कालोनी स्तिथि मकान पर लोकायुक्त की टीम पहुंची है यहाँ उनका बेटा प्रफुल्ल वंशकार रहता है जो भाजपा युवा मोर्चा का जिला प्रवक्ता है। प्रफुल के पिता एसडीएम हैं और नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील में पदस्थ है। नरसिंहपुर में चल रही कार्यवाही के दौरान उन्हें पता चला कि सीहोर में भी एसडीएम का मकान है और यहा उनका पुत्र प्रफुल्ल रहता है जो भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता है। इसके बाद यहां भी लोकायुक्त की टीम पहुंची है।


भाण्डेर नगर में बोहरान मोहल्ले में सोमवार-मंगलवार की रात हुई एक दंपत्ति की नृशंस हत्या ने नगर में सनसनी फैला दी। इस दोहरे हत्याकांड की खबर लोगों को मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे लगी जब मृतक का एक परिजन ऊपर से चढ़ कर घर में दाखिल हुआ। चौंकाने वाली बात यह है कि दंपत्ति का किसी से कोई विवाद नहीं था। ना ही पड़ौसियों ने किसी को आते जाते देखा। दोनों के शव अर्धनग्न अवस्था में थे। 


क्या है मामला


मृतक दंपत्ति याकूब पुत्र अनवर बेग (38) तथा सलमा पत्नी याकूब बेग (32) की शादी को एक दशक से अधिक हो गया परन्तु अब तक कोई संतान नहीं हुई। मृतक याकूब अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। इसके माता-पिता का भी निधन हो चुका है। मृतक दम्पति में याकूब पुरानी सब्जी मंडी स्थित अपनी दुकान पर कैंची आदि में धार लगाने का काम करता था जबकि उसकी पत्नी बिजली विभाग में अस्थाई रूप से लिपिक के पद पर कार्यरत थी तथा नेत्र संबंधी समस्या के चलते पिछले कुछ महीने पहले इससे रिजाइन दे दिया था और गृहिणी के तौर पर अपना जीवन व्यतीत कर रही थी।
घटनास्थल पर पहुंचने वालों में टीआई, एसडीओपी के अलावा एसपी भी शामिल थे। इनके अलावा स्निफर डॉग को भी बुलवाया गया। स्निफर डॉग घटनास्थल के दक्षिण में सूंघता हुआ गया लेकिन वह भी किसी ठोस साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। 


इनका कहना


जैसी रिपोर्ट इस दंपत्ति के विषय में सुनने को मिली उससे और यह केस टिपिकल हो गया है। हालांकि पुलिस अपना काम करते हुए इस केस को जल्दी-से जल्दी हल करने का प्रयास करेगी। लोगों से भी इस मामले में सहयोग करने की अपील की है। 


राजीव चतुर्वेदी,एसडीओपी भाण्डेर।