भाजपा ने सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन
पनागर। भाजपा ने नगर पालिका की अव्यवस्थाओं और सीएमओ को हटाने की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय में हल्ला बोल आंदोलन किया। इस दौरान विधायक सुशील तिवारी, रानू तिवारी, अंकुर जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र त्रिपाठी, सर्वेश मिश्रा, रीना आनंद जैन, गोवर्धन खेतपाल, शैलेंद्र साहू, अनिता प्रजापति, सरोज गोंटिया, देवेंद्र कुशवाहा, रंजीत आर्य, दीपांशु नामदेव आदि उपस्थित रहे।