बारात लेकर आ रही बस खाई में गिरी ,एक की मौत
छतरपुर / बारातियों को ले जा रही सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी । 1 की मौत,2 गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर मौदहा यूपी से बसन्तपुर गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सफारी सवार। लवकुशनगर थाना क्षेत्र के बसाहा नाले के पास की घटना।