बाल शिक्षा निकेतन में लगा कब बुलबुल एक दिवसीय शिविर
कब बुलबुल अच्छे स्काउट गाइड बनने की पहली सीढ़ी
शिवपुरी / नगर के जानेमाने बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में रविवार को कब बुलबुल शिविर आयोजित हुआ। एक दिवसीय शिविर में मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी भरत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इतने छोटे बच्चों को खेल खेल में नियम, अनुशासन सिखा कर अच्छे स्काउट बनाया जा रहा है, वे सब बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गद सिंह तोमर ने विद्यालय के पूर्व छात्र होने की अपनी स्मृतियां ताज़ा करते हुए कहा कि जो संस्कार छिब्बर स्कूल से मिलते हैं, वे बच्चों को जीवन भर मूल्यवान साबित होंगे। अध्यक्षता करते हुए जिला मुख्य आयुक्त तरुण अग्रवाल ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों , स्काउट ट्रेनर मुन्नालाल शर्मा, कपिल सिसोदिया को सुंदर प्रस्तुतियों की बधाई दी और कहा कि कब बुलबुल की गतिविधि इसी विद्यालय ने एक परंपरा के रूप में जीवंत की है।
विशेष अतिथि अजय खेमरिया ने कहा कि अंग्रेज़ी के पीछे भागना छोड़ कर जमीन से जुड़े विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करें। संस्कार एवं मूल्य केवल निकेतन ही दे सकते हैं। कार्यक्रम में 48 नन्हे मुन्ने छात्रों ने कब बुलबुल सलामी, ध्वज वंदना, नेटवर्किंग, स्लाइड , जलेबी गेम एवं अन्य एडवेंचर आदि के साथ नृत्य प्रदर्शन किए। कार्यक्रम का संचालन कु दिव्या भगवानी, आयशा एवं पवन उपाध्याय ने किया।अंत में संचालिका बिंदु छिब्बर, प्राचार्या कामिनी सक्सेना एवं प्रधानाध्यापिका विजया कुशवाह ने अतिथियों, पालकों का आभार व्यक्त किया एवं फूलदार पौधे भेंट किए।
विशेष अतिथि अजय खेमरिया ने कहा कि अंग्रेज़ी के पीछे भागना छोड़ कर जमीन से जुड़े विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करें। संस्कार एवं मूल्य केवल निकेतन ही दे सकते हैं। कार्यक्रम में 48 नन्हे मुन्ने छात्रों ने कब बुलबुल सलामी, ध्वज वंदना, नेटवर्किंग, स्लाइड , जलेबी गेम एवं अन्य एडवेंचर आदि के साथ नृत्य प्रदर्शन किए। कार्यक्रम का संचालन कु दिव्या भगवानी, आयशा एवं पवन उपाध्याय ने किया।अंत में संचालिका बिंदु छिब्बर, प्राचार्या कामिनी सक्सेना एवं प्रधानाध्यापिका विजया कुशवाह ने अतिथियों, पालकों का आभार व्यक्त किया एवं फूलदार पौधे भेंट किए।