अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी से नरवर में हुई चोरियों का हुआ खुलासा दोनों चोरियों में गया माल बरामद
शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी से नरवर में हुई चोरियों का हुआ खुलासा दोनों चोरियों में गया माल बरामद
एक अन्य आरोपी से चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद
शिवपुरी । थाना प्रभारी नरवर उनि. रिपुदमन सिंह राजावत को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हाथ भट्टी की कच्ची शराब का परिवहन मोटरसाइकिल से करके ले जा रहा है,उक्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराही बल को लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर आरोपी की घेराबंदी की तो एक व्यक्ति बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से नीले रंग की जरीकेने लाते हुए दिखा ,जिसे हमराही बल की मदद से गिरकर पकड़ा, उक्त आरोपी ने अपना नाम टिंकू उर्फ पुरुषोत्तम पुत्र मानसिंह जाटव उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 सिकंदरपुर नरवर का होना बताया। उक्त आरोपी को मय हाथ भट्टी की बनी 62 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया । आरोपी से हिकमत अमली से अन्य अपराधों में पूछताछ की तो उसने नगर कस्बे में एक्सीलेंस स्कूल व लक्ष्य कॉलेज में हुई सनसनीखेज चोरियों की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि दोनों चोरियां मैंने ही की है तथा जिन चोरियों का माल मैंने अपने घर में छुपा कर रखा है आरोपी से मेमो के आधार पर घर की तलाशी ली तो दोनों चोरियों में चोरी हुआ सामान एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स हीरो कंपनी की जिसका नंबर एमपी 33 एमजे 0357 कीमत 30000 रु तथा एक मोटरसाइकिल बजाज कंपनी की नंबर एमपी 33 एमएल 6751 कीमती 30000 रू की विधिवत बरामद कर थाने लाया गया ।
ज्ञात रहे कि एक अन्य अपराध क्रमांक 33/20 धारा 379 आईपीसी में चोरी हुई मोटरसाइकिल को मुखबिर की सूचना पर से बाल अपचारी से विधिवत जप्त किया गया बाल अपचारी को बाल न्यायालय शिवपुरी में प्रस्तुत किया गया।