अग्निशमन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वितीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन पुलिस अधीक्षक (रेडियो) डायल-100 श्री बी. एम. शाक्य द्वारा किया गया 

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वितीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन पुलिस अधीक्षक (रेडियो) डायल-100 श्री बी. एम. शाक्य द्वारा किया गया


भोपाल । पुलिस दूरसंचार मुख्यालय डायल-100 भोपाल के सभागार में आयोजित अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं फायर विग्रेड वाहन पर तैनात फायरमेन / चालकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्री बी.एम. शाक्य द्वारा किया गया । प्रथम चरण का यह प्रशिक्षण 50 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया । डायल-100 सेवा की लोकप्रियता से प्रेरित होकर अन्य विभाग भी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव कर रहे हैं । डायल-100 सेवा में प्राप्त सूचनाओं को अग्निशमन विभाग से एकीकृत किया जा रहा है । इसके लिए प्रदेश भर में तैनात फायर विग्रेड में एंड्रायड मोबाईल डाटा टर्मिनल (एम.डी.टी.) डिवाईस स्थापित किए जा रहे हैं । जिससे आग लगने की सूचना तत्काल संबंधित फायर विग्रेड वाहन पर भेज दी जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार एक से अधिक फायर विग्रेड वाहन घटनास्थल पर भेजे जा सकेंगे । एम.डी.टी.डिवाईस में मौजूद जी.पी.एस. के माध्यम से वाहन को घटनास्थल तक पहुँचने में आसानी होगी एवं उनकी लोकेशन सतत रूप से कन्ट्रोल रूम को मिलती रहेगी । एम.डी.टी.डिवाईस को संचालित करनें के लिए प्रदेश भर में प्रत्येक फायर विग्रेड वाहन पर तैनात फायरमेन / चालक को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल–100 भोपाल बुलाकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षणार्थियों को एम.डी.टी. डिवाईस को संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया । उन्हें कॉलटेकर रूम / डिस्पेचर रूम का भ्रमण कराया गया । प्रशिक्षण उपरांत उन्हें एम.डी.टी.डिवाईस भी दी गई जिसको संबंधित फायरविग्रेड में स्थापित किया जाएगा । समापन कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्री धर्मवीर सिंह , उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री दिनेश सिंह ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।