आदिवासियों को हिंदू लिखने के मोहन भागवत के बयान पर बोले जनसंपर्क मंत्री

आदिवासियों को हिंदू लिखने के मोहन भागवत के बयान पर बोले जनसंपर्क मंत्री


कहा- जाति के आधार पर भड़काने का काम बंद करें





भोपाल / प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मोहन भागवत के आदिवासियों को हिन्दू लिखने के बयान पर प्रतिकिया दी है। मंत्री ने कहा कि आरएसएस का एजेंडा धर्म आधार पर बांटने का रहा है। उनको न समझाएं वो बहुत समझदार हैं। धर्म जाति के आधार पर भड़काने का काम बंद करें।


मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार 3 हजार गौशाला बनाये जाने का वादा पूरा करेगी। गौवंश की रक्षा के साथ हादसों को रोकने की भी प्लानिंग है। सीएम कमलनाथ ने इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया है। बिरला ने भी इसमें सहयोग किया है।


इसके साथ ही मंत्री ने डीजीपी पैनल अस्वीकार करने के मामले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया फॉलो की जा रही है। सीएम सही समय पर सही निर्णय लेंगे।