युवती का दावा-डेयरी चेयरमैन ने दुष्कर्म का केस दर्ज होने पर फोन कर माफी मांगी



अजमेर / डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चाैधरी पर चैंबर में बुलाकर दुराचार का अाराेप लगाने वाली युवती ने अाराेपाें की साक्ष्य के लिए घटना के बाद चाैधरी से बातचीत की रिकाॅर्डिंग जारी की है। इसमें चौधरी पीड़िता से कहते दिख रहे हैं- छाेड़ाे बेटा बात काे, माफ कराे उस बात काे। जिंदगी में नहीं हाेगी बात खत्म, ठीक है माफी मांग ली। पीड़िता ने दावा किया है कि अगर चाैधरी ने उससे दुराचार नहीं किया ताे माफी किस बात की मांग रहे हैं। वहीं चौधरी ने इस ऑडियो काे फेक बताया और कहा कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया है। बता दें कि युवती ने 4 अक्टूबर काे डेयरी अध्यक्ष चाैधरी के खिलाफ दुराचार का केस दर्ज करावाया था। वहीं मेडिकल ज्यूरिस्ट के समक्ष युवती ने कहा था कि वह मेडिकल मुआयना नहीं कराना चाहती। दूसरी ओर, चाैधरी ने शिकायत करने वाली युवती पर ब्लैकमेल करने का अाराेप लगाकर केस दर्ज कराया था। पुलिस जांच कर रही है। 


पीड़िता-हैलाे 


डेयरी चेयरमैन- हैलाे, हांजी


पीड़िता- गजराज जी का फाेन अाया था अापसे बात करने के लिए
चेयरमैन- हां बेटा, क्या हुअा एमडी ने मना कर दिया तेरे काे


पीड़िता- नहीं सर अापने हरकत कैसी की थी मेरे साथ? जबरदस्ती क्याें की मेरे साथ में 
चेयरमैन- क्या हुअा बेटा?


पीड़िता- मैं अापके चेम्बर में अाई थी एप्लीकेशन लेके ताे अापने एेसी हरकत क्याें की? अाप पिता समान हाे। 
चेयरमैन- काेई नहीं बेटा, माफी चाहता हूं। बस 


पीड़िता- नहीं सर माफी नहीं हाेती है। मैं अापसे एेसी उम्मीद नहीं रखती थी। अाप मेरे पिता समान हैं अाैर मुझे पकड़ाे अाैर मुझे यह बाेलाे कि तुम्हें शर्म अा रही है अाैर तुम्हारा मन हाेता.....
चेयरमैन- छाेड़ाे बेटा बात काे, माफ कराे उस बात काे, जिंदगी में नहीं हाेगी बात खत्म, ठीक है माफी मांग ली।


पीड़िता- सर पेरेन्ट्स से यह उम्मीद नहीं हाेती पेरेन्ट्स एेसे करेंगे। अाप अपनी बेटियाें के साथ एेसे ही करते हैं?
चेयरमैन- मैं नहीं करता बेटा, बात खत्म कराे, कह दिया तेरे काे बात खत्म कराे, इस टाॅपिक काे यहीं राेकाे। धन्यवाद