तीर्थंकर भगवानों का मंदिर में मनाया जन्म कल्याणक उत्सव


करैरा / तीर्थंकर भगवान 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, पहाड़ वाला में, आर्यिका शिरोमणि 105 स्वस्ति भूषण माता की प्रेरणा से अत्यंत उमंग उत्साह से भक्तिपूर्ण तरीके से मनाया गया।





कार्यक्रमों की शृंखला में पूजन विधान हरिशरण जैन, अध्यक्ष अग्रवाल समाज करैरा एवं शांतिधारा अभिषेक, राजेंद्र जैन प्रधान द्वारा संपन्न किया गया। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हरिशरण जैन द्वारा प्रतिदिन विधान पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के श्रद्धालु मौजूद थे।