दतिया / ररुआराय के स्व. नाथूराम पटेल की द्वितीय पुण्यतिथि शनिवार को मूक बधिर बच्चों के बीच मनाई। इस अवसर पर उनके परिजनों व समर्थकों ने भांडेर रोड पर स्थित दिव्यांग आवासीय छात्रावास व मूकबधिर विद्यालय पहुंच कर बच्चों को फल एवं मिष्ठान वितरित किए। बता दें कि श्री पटेल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह गुर्जर के दादा जी थे। इस मौके पर नरेन्द्र सिंह गुर्जर, संतोष पाल, शिवपूजन गुर्जर, विजय कुमार त्रिपाठी वार्डन, मुन्नीबाई, बवीता, कुमार अभिलाषा, बालगोविन्द यादव, जय समाधिया, हनी श्रीवास्तव, अमित तिवारी, अमित गौतम, सुख सिंह गौतम, पुष्पेन्द्र, राजीव तिवारी आदि उपस्थित रहे।
स्व. नाथूराम पटेल की पुण्यतिथि पर बच्चों को बांटे फल