सुलभ कॉम्प्लेक्स के बाहर कचरा, एक हजार का जुर्माना





 

रामानुजकोट /  सुलभ कॉम्प्लेक्स गेट के पास कचरा पाए जाने पर निगम आयुक्त ऋषि गर्ग एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया। आयुक्त सोमवार सुबह हरसिद्धि क्षेत्र, रामानुजकोट, रामघाट के साथ शिप्रा नदी की स्वच्छता का निरीक्षण करने निकले थे। उन्होंने निगम अफसरों को अतिक्रमण हटाए जाने, जरूरी मरम्मत कराने के साथ सफाई के निर्देश भी दिए।

शिप्रा नदी में पूजा सामग्री के साथ प्लास्टिक, डिस्पोजल देखकर आयुक्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा निगम सफाई और स्वच्छता के लिए लगातार काम कर रहा है। ऐसे में प्लास्टिक और डिस्पोजल का उपयोग कम करने में रहवासियों को भी सहयोग देना चाहिए। रामघाट क्षेत्र में मौजूद पंडितों, पुजारियों से कहा कि वे उनके संपर्क में आने वाले श्रद्धालुओं को समझाईश दें और प्रयास करें कि किसी भी दशा में पॉलिथीन और प्लास्टिक सामग्री डिस्पोजल का उपयोग न हो। इसे नदी में नहीं डाला जाए। निर्माल्य पूजा सामग्री को निर्माल्य कुंड में ही डाला जाए। उन्होंने हरसिद्धि की पाल से रामघाट क्षेत्र तक की दुकानों के व्यवसायियों से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी कि दुकानों में और आसपास गंदगी न करें। सफाई रखें। पाॅलिथीन और डिस्पोजल का उपयोग न करें।

राणोजी की छत्री पर नियंत्रण कक्ष बनाएं : मकर संक्रांति स्नान पर्व को देखते हुए रामघाट स्थित राणोजी की छत्री, शनि मंदिर और मंगलनाथ पर नियंत्रण कक्ष, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के साथ ही वस्त्र बदलने के चेंजिंग रूम बनवाएं। जो चेंजिंग रूम जर्जर हो गए हैं या जितने दरवाजे नहीं हैं उनमें मरम्मत करवाएं। यह काम मकर संक्रांति के पहले पूरा कर लिया जाए।

निरीक्षण में आयुक्त ने रामानुजकोट के पास सुलभ कॉम्प्लेक्स के बाहर कचरा देखा तो जुर्माना लगाया।

रामघाट टर्न की प्याऊ पर जाकर कहा- टोटियां बदलाएं, रंगाई-पुताई करवाएं

आयुक्त ने रामघाट टर्न की प्याऊ का निरीक्षण कर प्याऊ स्थल पर समुचित साफ-सफाई करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा प्याऊ की टोटियां बदलवाएं। जरूरी मरम्मत कराएं। पूरे क्षेत्र में रंगाई-पुताई के साथ ही स्वच्छता का संदेश देते स्लोगन भी लगवाएं। इसके अलावा निगम और उसकी सहयोगी टीम श्रद्धालुओं को स्वच्छता के लिए जागरूक करें।